Skip to main content

AXL X-Fit M57: फिटनेस ट्रैकर से कहीं ज्यादा है ये स्मार्टवॉच, कीमत 3599 रुपये

AXL X-Fit M57: फिटनेस ट्रैकर से कहीं ज्यादा है ये स्मार्टवॉच, कीमत 3599 रुपये

AXL की नई स्मार्टवॉच अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के फीचर्स पेश कर रही है जिससे यूजर्स को काफी मदद मिलने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच यूजर्स को बेहद पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं AXL X-Fit M57 के फीचर्स।

Axl Smartwatch

हाइलाइट्स

  • AXL X Fit M57 हुई लॉन्च
  • कीमत 3,599 रुपये
  • मिलेगी 10 दिन तक की बैटरी लाइफ
नई दिल्ली। AXL World ने भारतीय मार्केट में X-Fit M57 फुल-टच स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 3,599 रुपये है और इसे AXL की वेबसाइट और अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। AXL की नई स्मार्टवॉच अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के फीचर्स पेश कर रही है जिससे यूजर्स को काफी मदद मिलने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच यूजर्स को बेहद पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं AXL X-Fit M57 के फीचर्स।

AXL X-Fit M57 के फीचर्स:
कंपनी ने एक फुल टच स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसमें 1.28 इंच एचडी फुल स्क्रीन दी गई है और यह 240 पिक्सल के साथ आती है। साथ में 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। यह बाजार में मौजूद ज्यातार स्मार्टवॉचेज की तरह सिर्फ एक फिटनेस ट्रैकर नहीं है बल्कि इसमें कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको बेहद पसंद आ सकते हैं।

AXL X-Fit M57 में BT V5.0 कॉलिंग दी गई है। साथ ही मल्टी-स्पोर्ट्स मोड्स के साथ कम्पलीट हेल्थ ट्रैकिंग उपलब्ध कराई गई है। इसे स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में उपलबध कराया गया है। इसमें 10 दिनों की एक्सटेंसिव बैटरी दी जाती है। साथ ही इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसमें चलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, बास्केटबॉल, योग और फिटनेस आदि शामिल हैं।

एएक्सएल वर्ल्ड के निदेशक अतुल मोदी का कहना है, "एएक्सएल कैटेगरी में इसके साथ, हम कई फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं जो इस प्रोडक्ट् को इस कैटेगरी का एक बेस्ट प्रोडक्ट बना सकते हैं। AXL X-Fit M57 वॉच निश्चित रूप से आने वाले दिनों में एक स्टार परफॉर्मर बनने जा रही है, जिसमें ग्राहकों के लिए यूनीक फीचर्स दिए गए हैं।

Continue reading

AXL World launches X-Fit M57 Full Touch Smart Watch

AXL World launches X-Fit M57 Full Touch Smart Watch

AXL World launches ABN07 Neckband in India for Rs 699.

AXL World launches ABN07 Neckband in India for Rs 699.

AXL Introduces X-Fit M57 Full Touch Smart Watch

AXL Introduces X-Fit M57 Full Touch Smart Watch

Your Cart

Your cart is currently empty.
Click here to continue shopping.
x