AXL X-Fit M57 के फीचर्स:
कंपनी ने एक फुल टच स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसमें 1.28 इंच एचडी फुल स्क्रीन दी गई है और यह 240 पिक्सल के साथ आती है। साथ में 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। यह बाजार में मौजूद ज्यातार स्मार्टवॉचेज की तरह सिर्फ एक फिटनेस ट्रैकर नहीं है बल्कि इसमें कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको बेहद पसंद आ सकते हैं।
AXL X-Fit M57 में BT V5.0 कॉलिंग दी गई है। साथ ही मल्टी-स्पोर्ट्स मोड्स के साथ कम्पलीट हेल्थ ट्रैकिंग उपलब्ध कराई गई है। इसे स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में उपलबध कराया गया है। इसमें 10 दिनों की एक्सटेंसिव बैटरी दी जाती है। साथ ही इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसमें चलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, बास्केटबॉल, योग और फिटनेस आदि शामिल हैं।
एएक्सएल वर्ल्ड के निदेशक अतुल मोदी का कहना है, "एएक्सएल कैटेगरी में इसके साथ, हम कई फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं जो इस प्रोडक्ट् को इस कैटेगरी का एक बेस्ट प्रोडक्ट बना सकते हैं। AXL X-Fit M57 वॉच निश्चित रूप से आने वाले दिनों में एक स्टार परफॉर्मर बनने जा रही है, जिसमें ग्राहकों के लिए यूनीक फीचर्स दिए गए हैं।