Skip to main content

फोन की जरूरत नहीं! इस Smartwatch से हो सकेंगी बातें, कम कीमत में पाएं सबकुछ

फोन की जरूरत नहीं! इस Smartwatch से हो सकेंगी बातें, कम कीमत में पाएं सबकुछ

AXL X-Fit M57 Full Touch SmartWatch: साल दर साल हमारी लाइफ स्मार्ट होती जा रही है. हर चीज अब उंगलियों पर होती है. स्मार्टवॉच के बाद अब स्मार्टवॉच का क्रेज है. युवाओं की पहली पसंद स्मार्टवॉच बन चुकी है. आज कल कॉलिंग स्मार्टवॉच काफी चर्चा में है. बिना फोन निकाले वॉच से ही बातें हो सकती हैं. नोटिफिकेशन्स के साथ-साथ आपको फिट रखने का काम भी स्मार्टवॉच करती है. कई दिग्गज कंपनियों ने मार्केट में स्मार्टवॉच उतार दी है. मोबाइल एसेसरीज ब्रांड AXL ने हाल ही में एक स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो काफी स्टाइलिश है. अगर आप सारे फीचर्स से भरपूर वाली वॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको इस वॉच के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं...

AXL XFit Smartwatch: क्या मिलता है बॉक्स में?

AXL X-Fit M57 Full Touch SmartWatch के बॉक्स के अंदर स्मार्टवॉच, एक चार्जिंग केबल दिया है. इसके अलावा इसमें वॉरेंटी कार्ड और QR Code मिलेगा. जिसके जरिए आप ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे. आखिर में इसमें एक यूजर मैन्युअल मिलेगा, जहां आपको पता चलेगा कि स्मार्टवॉच को किस तरह ऐप से कनेक्ट करना है और स्मार्टवॉच में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे. स्मार्टवॉच को एक कुशन में पैक किया गया है. जैसे आप ऑर्डर करेंगे तो निश्चिंत रहिए कि आपको वॉच बिना किसी डैमज के मिलेगी. इसके अलावा बॉक्स भी काफी मजबूत है.

AXL XFit Smartwatch: कैसा है डिजाइन?

AXL X-Fit M57 Full Touch SmartWatch के डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश लुक में आती है. साथ ही यह काफी लाइट और इजी टू कैरी है. दिन पर पहनने पर भी आपको यह बोझिल नहीं लगेगी. इसी स्ट्रैप्स भी क्वालिटी भी शानदार है. लेकिन थोड़ी छोटी है. अगर कंपनी स्ट्रैप का साइज थोड़ा बड़ा करती तो यह उन लोगों के लिए अच्छा होता, जिनकी कलाई बड़ी है. डिस्प्ले की बात करें तो 240x240 रिजॉल्यूशन के साथ 1.29 इंच के सर्कुलर LCD स्क्रीन से लैस है.

AXL XFit Smartwatch: कैसा है परफॉर्मेंस?

AXL X-Fit M57 Full Touch SmartWatch की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. फोन से कनेक्ट करने के बाद सारे काम स्मार्टवॉच से किए जा सकते हैं. चाहे वो फोन कॉल करना हो या फिर मैसेजिस को देखना. वॉच के जरिए भी फोटो क्लिक की जा सकेगी.  इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, क्लाइम्बिंग, बास्केटबॉल, योगा, फिटनेस स्पोर्ट्स मोड हैं. इसकी बैटरी ठीक है, फुल चार्ज करने पर इसको 10 दिन तक नॉन स्टॉप चलाया जा सकता है. AXL XFit Smartwatch में कई स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ रिमोट कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, काउंटडाउन टाइमर जैसी कई फीचर्स हैं. वॉच में आपको स्टेप्स, हर्ट रेट, ब्लड प्रेशर, टेम्परेचर, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.

AXL XFit Smartwatch: कैसे करें कनेक्ट?

सबसे पहले आपको फोन पर Fit Pro App डाउनलोड करना होगा. वॉच में मौजूद मैन्युअल कार्ड से आपको इसका क्यूआर कोड मिल जाएगा, जिसको स्कैन करके इंस्टॉल किया जा सकता है. उसके बाद फोन का ब्लूटूथ ऑन करने के बाद वॉच को कनेक्ट करें. उसके बाद ऐप ओपन करके आप अपने पसंद का वॉलपेपर, कॉन्टैक्ट्स को सेव और फिटनेस संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

AXL XFit Smartwatch: इतनी कीमत में मिलेगा सबकुछ

AXL X-Fit M57 Full Touch SmartWatch की लॉन्चिंग प्राइज 5,999 रुपये है. लेकिन इसे अब ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से  3,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस रेंज में Noise, Honor, Amazfit और Realme की वॉच आती है. ओवरऑल फीचर्स की बात करें, तो यह बाकी कंपनी की वॉच से अलग नहीं है. लेकिन डिजाइन की वजह से इसे खरीदा जा सकता है. 

Source Link

Continue reading

AXL World launches ABN07 Neckband in India for Rs 699.

AXL World launches ABN07 Neckband in India for Rs 699.

इस SMARTWATCH से हो सकेंगी बातें, कीमत भी कम

इस SMARTWATCH से हो सकेंगी बातें, कीमत भी कम

Your Cart

Your cart is currently empty.
Click here to continue shopping.
x